कोल डेम प्रोजेक्ट - यह 800 मैगावाट की परियोजना व्यास-सतलुज लिंक प्रोजेक्ट के हैडर पावर प्लांट से लगभग 5 किलोमीटर ऊपर की ओर स्थित है। इसे 163 मीटर ऊँचे डैम द्वारा बनाया जाएगा। इसकी सतह के दाहिनी तरफ सतलुज पर पावर हाऊस को स्थापित किया जाएगा। इस योजना में हिमचाल प्रदेश की भागीदारी 25 प्रतिशत होगी। इस पर कार्य आरम्भ है। इस योजना को नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन भारत सरकार की इकाई द्वारा पूरा किया जाएगा। इसका समझौता 26.2.2000 को किया गया है। इस पर कुल व्यय 5360 करोड़ रूपये आएगा।
Comment with Facebook Box